India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Lok sabha Election: लोकसभा की टिकट कटने से सांसद राहुल नाराज, बोले मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं दागदार था

Rahul kaswan MP

चूरू.Lok sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में अब बगावती सुर उठने लगे हैं। हाल ही में भाजपा की ओर से जारी किए गए टिकट में दो बार के सांसद राहुल कस्वा का टिकट काटकर पैरा ओलंपियन देवेन्द्र झाझडि़या को मैदान में उतार दिया। ऐसे में अब राहुल कस्वा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसके माध्यम से उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। उनकी इस पोस्ट को बतौर बगावत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कस्वा ने क्या लिखा…

आ​खिर मेरा गुनाह क्या था, क्या में ईमानदार नहीं था, क्या में मैं मेहनती नहीं था। क्या में निष्ठावान नहीं था, क्या मैँ दागदार था। क्या मैने चूरू लोकसभ्ज्ञा क्षेत्र में काम करने में कोई कमी छोड दी थी। माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैं सबसे आगे था। कस्वा ने आगे लिखा और क्या चाहिए था, जब भी इस प्रश्न को मैने पूछा, सभी निरुत्तर और निशब्द रहे। कोई इसका उत्तर नहीं दे पा रहा है। शायद मेरे अपने ही मुझे बता पाएं।

टिकट कटते ही दिए थे ये संकेत

राहुल कस्वा की जब टिकट कटी थी। उसके बाद कस्वा ने नाराजगी के संकेत देकर सियासी हलके में हलचल मचा दी है। उनकी ओर से तीन मार्च को की गई पोस्ट में लिखा था- राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार। लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के ​शिखर चढ़ते जाएंगे। आप सभी सयंम रखें। आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच में उप​िस्थत रहूंगा, जिसकी सूचना आप सभी को दे दी जाएगी।

राठौड़ ने कस्वा पर लगाए थे भीतरघात करने के आरोप

तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड को चूरू जिले की तारानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया था। इनके सामने कांग्रेस से प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानिया थे। लेकिन सियासी गलियारो में इस बात की चर्चा उठी की भाजपा से सांसद राहुल कस्वा ने राजेन्द्र राठौड़ को हराने का काम किया। उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए। वहीं भाजपा के दो कार्यकर्ताओं का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें सांसद की ओर से भाजपा प्रत्याशी को हराने की बात सामने आई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल स्वीकार नहीं के पोस्टर लगाए थे। कस्वा की टिकट कटने के पीछे ये प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि राजेन्द्र राठौड़ ने उनकी टिकट कटवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मसले की ​शिकायत विधानसभा चुनावों के बाद हाइकमान को भी की गई थी।

राजस्थान में पांच नेताओं के कटे टिकट

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के पांच नेताओं के टिकट काटे। प्रदेश की 15 टिकटें घो​षित की गई थी। पांच मौजूदा सांसद ऐसे थे, जिनके टिकट काटे गए। केन्द्रीय नेतृत्व ने चूरू से राहुल कस्वा, बांसवाड़ा से कनकमल कटारा, भरतपुर से रंजीता कोली, जालोर से देवजी पटेल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा इसमें शामिल हैं। कस्वा को छोड़कर सभी ने भाजपा के प्रत्या​शियों को सोशल मीडया पर बधाई दी थी।

पूर्व सांसद जसवंत विश्नोई भी नाराज

Jaswant Vishnoi
Jaswant Vishnoi

भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत विश्नोई ने भी इशारों ही इशारों में नाराजगी जताई है। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी को जाहिर कर रहे हैं। विश्नोई ने लिखा है कि कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, इसलिए चुप रहते हैं। हमसे अपने रूठ न जाएं, इसलिए चुप रहते हैं। मैने फैसला किया है कि अब में एक पोस्ट चुनाव की घोषणा के बाद करूंगा, उसके बाद भविष्य में किसी प्रकार की पोस्ट नहीं करूंगा।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *