India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Paris Olympic: बजरंग पुनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर

bajrang poonia And Ravi dhahiya

नई दिल्ली. Paris Olympic: टोक्यो ओलंपिक खेलों के पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया का पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने का सपना चूर हो गया। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की ओर से आयोजित किए ट्रायल में दोनों पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों पहलवान पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर की टीम में जगह बनाने की होड़ से बाहर हो गए।

रोहित ने सेमीफाइनल में 9-1 से दी पटखनी

टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित ट्रायल में उतरे, लेकिन पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में रोहित कुमार से पराजित हो गए। ट्रायल के सेमीफाइनल में रोहित के आगे बजरंग बेबस रहे और 1-9 के बड़े अंतर से हार गए।

उदित ने रवि को किया बाहर

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया को 57 किग्रा वर्ग में हरियाणा के पहलवान उदित ने 10-8 से हराया। रवि ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद मैट पर वापसी की थी। उदित को फाइनल में अंडर-23 विश्व चैंपियन अमन सहरावत के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

अब दूसरा मौका नहीं

अब बजरंग और रवि दहिया के पास अब पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने का कोई अवसर नहीं है। दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ पहले ही साफ कर चुका है कि ट्रायल जीतने वाले पहलवानों को ही पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम में चुना जाएगा।

इन पहलवानों को मिली ट्रायल में जीत

  • जगदीप 74 किग्रा वर्ग
  • दीपक पुनिया 86 किग्रा वर्ग
  • अमन सहरावत 57 किग्रा वर्ग
  • सुजीत कलकल 65 किग्रा वर्ग
  • दीपक नेहरा 97 किग्रा वर्ग
  • सुमित मलिक 125 किग्रा वर्ग
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहायक आचार्य पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023: 31 दिसंबर से अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर मिलेगी आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी

Read More »