India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Big Rail update: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, होली पर्व पर चलेगी स्पेशल रेल

Indian railway

उदयपुर.Big Rail update: होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड, वलसाड-हिसार-वलसाड एवं दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा का यात्री लाभ उठा सकेंगे।

 

09603/09604 उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 व 26 मार्च को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.10 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09604 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर स्पेशल रेलसेवा  21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ,
जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

 

09619/09620 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09619 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 व 27 मार्च को (02 ट्रिप) उदयपुर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे।

 

09623/09624 उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09623 उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 व 26 मार्च (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624 कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डब्बे होंगे।

 

09003/09004 मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09003 मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22 व 29 मार्च को (02 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 व 30 मार्च को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

 

09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09029 वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 02.45 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09030 खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरूवार को 20.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

 

09091/09092 वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09091 वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे रवाना होकर 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09092 हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.03.24, रविवार को हिसार से 07.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

 

05537/05538, दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (03 ट्रिप)

गाडी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 मार्च, 23 व 30 मार्च (03 ट्रिप) को दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर रविवार को 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05538 दौराई (अजमेर) -दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17, 24 व 31 मार्च (03 ट्रिप) को दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *