India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Loksabha Election: झाझडिया ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा पर कसा तंज, बोले राजा का बेटा नहीं बन सकता राजा

devendra jhajhadiya –Rahul kaswan

चूरू. Loksabha Election: देश में आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही राजस्थान में पॉलिटिक्स शुरू हो गई है।  भाजपा ने चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा। सासंद राहुल कस्वां ने BJP छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया और उन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बना दिया।   अब पॉलिटिक्स में तंज कसने का दौर शुरू हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने राहुल कस्वां पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘लोकतंत्र में राजा का बेटा राजा नहीं बन सकता, राजा वह व्यक्ति बनेगा जिसे जनता चुनेगी।’ साथ ही झाझड़िया ने चूरू की जनता को गारंटी देते हुए कहा कि ‘चूरू लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर-कसर बाकि नहीं छोडूंगा’।

कस्वां को लेकर ये कही बड़ी बात

चूरू से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्य आप सभी को पता है निर्वाचन आयोग ने 16-03-2024 को चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए आप और हम सभी अति उत्साहित है’। उन्होंने आगे लिखा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान ने हम सबको एक समान अधिकार दिया है। जिसमें न कोई छोटा, न कोई बड़ा, न कोई जाति, न कोई धर्म, न कोई परम्परावादी सोच। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझ जैसे जमीनी स्तर के व्यक्ति को भी इस लायक समझा है कि यहां सबको समान अवसर का अधिकार है।

जनता चुनेगी वहीं बनेगा राजा- झाझड़िया

झाझड़िया ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां पर निशाना साधते हुए लिखा कि अब इस लोकतंत्र में राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वह व्यक्ति बनेगा जिसे जनता चुनेगी। मैंने देश के लिए खेल क्षेत्र में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और मैं आपसे ये वायदा नहीं गारंटी देता हूं कि अपने चूरू लोकसभा क्षेत्र भी विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर-कसर बाकि नहीं छोडूंगा’। उन्होंने आगे कहा कि आप सब ये भी जान ले कि आप भी देवेन्द्र है और आज से ही लग जाए मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में। मैंने कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़ा है परन्तु मुझे इस बात का पूर्ण विश्वास है कि इसे चुनाव नहीं बल्कि आगाज़ समझकर मेरे चूरू लोकसभा का हर एक आमजन ये चुनाव लड़ेगा। ये चुनाव एक राजशाही परिवार और साधारण से परिवार के किसान के बेटे के बीच चुनाव है। सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा और नए राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान अवश्य देना चाहिए’।

खेल से राजनीतिक खेल में उतरे

लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने देश 195 उम्मीदवारों में 15 राजस्थान की लोकसभा सीटों का एलान किया था। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे को मौका दिया था। उनमें एक देवेंद्र झाझड़िया भी हैं।  जिन्हें BJP ने राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *