India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Lok sabha Election 2024: अब AAP का खाता सीज करेगी ED! लग सकता है बड़ा झटका

AAP party ACCOUNT

नई दिल्ली. Lok sabha election 2024: प्रवर्तन निदेशालय कभी भी आम आदमी पार्टी का खाता सीज कर सकता है। फिलहाल दिल्ली शराब नीति के मामले में CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय AAP को ही आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के निदेशालय जैसे ही आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी तत्काल ही खाता सीज कर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं पार्टी की संपत्तियों को भी कुर्क किया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि पीएमएलए की धारा 70(1) के तहत जिसने भी अपराधिक आय का इस्तेमाल किया। उसकी संपत्ति पीएमएलए की प्रक्रिया के अंतर्गत आती है। दोषी पाए जाने पर इसी अधिनियम के उल्लंघन का पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा।

कांग्रेस की तरह आप

आयकर विभाग पहले ही कांग्रेस पार्टी का खाता सीज कर चुका है। अब आम आदमी पार्टी का खाता धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सीज किए जाने की कवायद ED ने शुरू कर दी गई है। कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। अधिनियम के मुताबिक कार्रवाई में पार्टी की पूरी संपत्ति और खातों को अटैच किया जा सकता है।

CM केजरीवाल घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को मुख्य सजिशकर्ता बताया है। इस मामले में मई तक आरोपपत्र दाखिल किए जाने की सम्भावना है। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविता सहित छह अन्य को आरोपी बनाया गया है।

पांच हवाला ऑपरेटर से पकड़ी कारिस्तानी

ED के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारed दिल्ली कार्यालय से गोवा चुनाव में पहुंचाई गई 45 करोड़ रुपए की मनीट्रेल की कड़िया जोड़ ली हैं। निदेशालय के पास हवाला कारोबारियों के बीच हुई चैट और मैसेज की पूरी जानकारी भी है। इसके बाद तैयार किए आरोप पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने इस अपराधिक आय का उपयोग गोवा के चुनावी अभियान में किया। आरोप पत्र यह सबूत के तौर पर पेश किए जाएंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *