India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi in Rajasthan: फिर राजस्थान आएंगे PM मोदी, 2 लोकसभा सीट पर भरेंगे हुंकार, ये रहेगा कार्यक्रम

PM Narendra Modi visit in Rajasthan

जयपुर. PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में मिशन 25 को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को कोटपूतली से Loksabha chunav का आगाज किया था। बता दें कि इस साल PM मोदी 5वीं बार राजस्थान आ रहे हैं।

कोटपूतली में चुनावी सभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो सभाएं और तय हो गई है। यह सभाएं पांच और छह अप्रेल को होंगी। पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार PM नरेन्द्र मोदी पांच अप्रेल को चूरू में सभा करेंगे। यहां से पार्टी ने वर्तमान सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर नया प्रत्याशी चुनाव में उतारा है और कस्वां कांग्रेस से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं।

6 अप्रेल को पुष्कर में करेंगे सभा

छह अप्रेल को PM पुष्कर में सभा करेंगे। वे यहां नागौर और अजमेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। पार्टी ने आगामी सभाओं को लेकर भी पार्टी आलाकमान से चर्चा शुरू कर दी है। प्रदेश भाजपा पीएम की अगली सभा दौसा या श्रीगंगानगर में से एक जगह करवाना चाहती है। इसके बारे में आलाकमान को अवगत करवाया गया है।

इस साल 5 वीं बार राजस्थान आएंगे PM मोदी

  • इस साल की बात करें तो पीएम मोदी चार बार राजस्थान आ चुके है। पीएम मोदी 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस के शामिल हुए थे।
  • 25 जनवरी को पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था।
  • 12 मार्च को पीएम मोदी जैसलमेर के पोकरण में तीन सेनाओं की ओर से आयोजित युद्धाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
  • 2 अप्रैल को कोटपूतली आए थे, जहां से चुनाव प्रचार का आगाज किया था। अब 5वीं बार 5 अप्रेल को राजस्थान आ रहे हैं।

कांग्रेस की जयपुर में सभा छह को

कांग्रेस 6 अप्रैल को जयपुर में बड़ी सभा करने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल इस सभा में शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस अपना घोषणा पत्र भी जनता के सामने जारी करेगी। सभा विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। रैली में 6 लोकसभा सीटों पर फोकस रहेगा। इनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अजमेर, सीकर और अलवर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं को रैली में लाने की तैयारी चल रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *