India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan utsav Mela:बगरू प्रिंट की साड़ी, सूट और महिलाओं के अन्य परिधान बने आकर्षण, आज आखिरी दिन

Rajasthan utsav Mela 1

नई दिल्ली. Rajasthan utsav Mela: बीकानेर हाउस में राजस्थान स्थापना दिवस अवसर पर बीकानेर हाउस मैनेजमेन्ट सोसायटी, पर्यटन विभाग एवं रूडा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 27 मार्च से शुरू हुए राजस्थान उत्सव मेले का आज यानी गुरुवार को आखिरी दिन है। उत्सव के दौरान रूडा द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेला में बगरू से आए रामबाबू छीपा द्वारा तैयार बगरू प्रिंट की साड़ी, सूट और महिलाओं के अन्य परिधानों की खूब बिक्री हो रही है।

कोटा के मोहम्मद रऊफ ने कोटा डोरिया की साड़ियों का स्टॉल लगाया है जो दिल्लीवासी खरीददारों को को खूब भा रही है। देश विदेश में प्रसिद्ध जयपुर की ज्वेलरी का स्टाल अभिलाषा ने लगाया है जहां पर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। मेले में राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ब्लॉक प्रिंटिंग, राजस्थानी खान पान स्टॉल मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।

Rajasthan utsav Mela 2
Rajasthan utsav Mela 2

रूडा के मेला संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय भावनात्मक एकता के साथ दस्तकारों के अनुपम उत्पाद एवं कलाकृति को मंच उपलब्ध कराने और परंपरागत हस्तनिर्मित उत्पादों को बढावा देने का एक अनूठा संगम साबित हो रहा है। रूडा के मयंक ने बताया कि मेले का समय चार अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सांय 9 बजे तक रखा गया है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान बीकानेर हाउस परिसर में अन्य कई तरह की दिलचस्प सांस्कृतिक गतिविधियां और प्रदर्शनियां भी संचालित की जा रही है जहां पर कोई भी आकर इनका लुत्फ उठा सकता है। इस मेले में आगंतुकों के लिए निशुल्क एंट्री रखी गई है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *