India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Vaibhav Gehlot: वैभव गहलोत को इस बड़े नेता ने किया समर्थन का एलान

Vaibhav gehlot

जालोर. Vaibhav Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावनाएं अब खत्म हो गई हैं। जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशीलाल सिंह धनपुर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का समर्थन किया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर लाल सिंह ने BSP के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था। अब उनका कहना है ‘कांग्रेस मेरा परिवार है, परिवार में झगड़ा होता है, अब मैं कांग्रेस के साथ हूं पार्टी को मजबूत बनाउंगा।’

गहलोत फैमिली मैदान में उतरी

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वैभव गहलोत और उनका पूरा परिवार चुनावी मैदान में उतर है। एक जनसभा में वैभव गहलोत की मां सुनीता गहलोत चुनावी मैदान में दिखी। पिता अशोक गहलोत ने हाल ही में स्थानीय लोगों से चर्चा की और वैभव गहलोत को जिताने की अपील की। नामांकन के दिन वैभव गहलोत की बेटी ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बड़ी संख्या में नामांकन सभा में आने की अपील की थी। पत्नी हिमांशी गहलोत पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं। वह डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से मिल रही हैं। उनका कहना है कि लोगों की इच्छा थी कि वैभव गहलोत का परिवार उनसे आकर एक परिवार की तरह मिले।

वैभव का चौधरी से मुकाबला

गहलोत का मुकाबला BJP के लुंबाराम चौधरी से है। लुंबाराम चौधरी सिरोही के रहने वाले हैं, वह यहां के स्थानीय हैं जबकि वैभव गहलोत का पैतृक आवास जोधपुर है। इसलिए इस सीट पर स्थानीय वर्सेस बाहरी का मुद्दा सामने आ सकता है। ऐसे में इस सीट पर वैभव के लिए चुनौती कम नहीं है। हालांकि इस सीट पर अब तक बाहरी नेताओं ने ही जीत हासिल की है। पिछले चार चुनावों से बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है। 1999 तक इस सीट पर कांग्रेस के बूटा सिंह का दबदबा रहा था, जो यहां से 4 बार जीत चुके हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *