India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी-वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 -निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना होगा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र

Rajasthan RPSC

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी-वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ सेवा एवं स्थानीय निकाय विभाग मंत्रालयिक सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 14 मई 2023 को आयोजित उक्त परीक्षा के संयुक्त विज्ञापन संख्या-09/परीक्षा/ईओ/आरओ एंड एईएन/डीएलबी/ईपी-1/2022-23 दिनांक 24.08.2022 द्वारा विज्ञापित पदों में राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी एवं स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों हेतु पद आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: RPSC: दस्तावेजों की गहन जांच में सामने आए डमी कैंडिडेट के 5 संदिग्ध प्रकरण सभी संदिग्ध अभ्यर्थियों के विरूद्ध प्रकरण कराया दर्ज,1 पुलिस के सुपुर्द

इन आरक्षित पदों हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो उक्त विभागों में कार्यरत तथा इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं को आयोग की वेबसाइट के एग्जाम डैशबोर्ड पर इंस्ट्रक्शन/लिंक्स/इंट.लेटर/सर्टिफिकेट्स में संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध प्रोफार्मा को डाउनलोड कर अपने विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी करवा कर 30 जनवरी से 5 फरवरी 2024 को रात्रि 12 बजे तक आवश्यक रूप से अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ें: Loksabha elections 2024: चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी ने कांग्रेस तोड़ा नाता, बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी लोकसभा का चुनाव, सीट शेयरिंग का है मामला

प्रमाण-पत्र स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध अपने आवेदन को एडिट कर आइडेंटिफिकेशन एंड एनक्लोजर सेक्शन में दिए गए मिनिस्ट्रीयल एम्प्लॉई सेक्शन पर उपलब्ध मिनिस्ट्रीयल एम्प्लोयी सर्टिफिकेट पर अपलोड किए जा सकेंगे। इस संबंध में निर्धारित दिनांक के बाद प्राप्त किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।


 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *