India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Indian Air force (IAF): एयरफोर्स को मिलेंगे 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान, 65000 करोड़ का टेंडर

indian Air force

नई दिल्ली. Indian Air force (IAF): रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) देश में ही निर्मित 97 एलसीए मार्क 1A लड़ाकू विमानों की खरीद करेगा। इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड Hindustan Aeronautics Limited (HAL) को 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत का टेंडर जारी कर दिया है।

आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर का ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा। मिनिस्ट्री की ओर से हाल ही में HAL को टेंडर जारी किया। उसे इसका जवाब देने के लिए 3 माह का समय दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे भारतीय वायुसेना को मिग-21, मिग-23 और मिग-27 जैसे विमानों का रिप्लेसमेंट मिल जाएग। फिलहाल इन विमानों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है, निकट भविष्य में इन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।

हवा से हवा में ईंधन भरने में सक्षम

अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय और वायुसेना मुख्यालय की ओर से पूरी तरह से स्वदेशी लड़ाकू विमान को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश में रक्षा व्यवसाय में लगे छोटे और मध्यम उद्यमों को बड़ा व्यवसाय देने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है। PM मोदी भी एचएएल को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।

सरकार ने इस कंपनी को सभी प्रकार के स्वदेशी लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ उनके लिए इंजन बनाने का ऑर्डर दिया है। मोदी ने खुद स्वदेशी लड़ाकू विमान के ट्रेनर वैरिएंट में उड़ान भरी थी, जो किसी भी लड़ाकू विमान में भारत के प्रधानमंत्री की ओर से पहली बार उड़ान थी।

97 और एलसीए मार्क 1ए फाइटर जेट हासिल करने की योजना की घोषणा सबसे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन की विदेशी धरती पर की थी। जब उन्होंने ANI को स्वदेशी लड़ाकू विमान ऑर्डर को बढ़ावा देने की मेगा योजनाओं के बारे में बताया था।

यह विमान एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड एरे (AESA) रडार, विजुअल रेंज से परे (BVR) मिसाइल क्षमताएं, एक सोफिस्टिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने में सक्षम होगा। भारतीय सैन्य बेड़े में इस विमान के शामिल होने से ताकत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *