India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

UPSC result 2024: वकील की बेटी बनी IAS

UPSC RESULT 2024 today

जयपुर. UPSC result 2024: 9 अप्रेल की बात है संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में IAS परीक्षा के इंटरव्यू चल रहे थे, लेकिन ये अंतिम दिन था। इस दिन जोधपुर की 22 साल की कृष्णा जोशी इन्टरव्यू देने पहुंचीं थी। इंटरव्यू बोर्ड ने पहला सवाल यही पूछा कि वह इतनी जल्दी इस कुर्सी तक कैसे पहुंची।

इस पर कृष्णा ने तीन शब्द डिसिप्लिन, फोकस और विजन कहे। इसी बात से इंटरव्यू बोर्ड प्रभावित हुआ। इसका परिणाम यह सामने आया कि मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कृष्णा को देश में 73वीं रैंक मिली। इन सबमें गौर करने वाली बात ये है कि कृष्णा ने ये पहले ही प्रयास में हासिल कर लिया।

कृष्णा ने दसवीं के बाद आर्ट्स ली और 12वीं में 98.3 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कृष्णा ने उन लोगों को अपनी पढ़ाई से उत्तर दिया है जो ये कहते थे कि आर्ट्स वाले आईएएस नहीं बनते। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने खुद की स्ट्रेंथ देखी। वह सीसेट में कमतर थीं, इसलिए उस पर अधिक फोकस किया।

UPSC Result 2024: एक समय था जिन्हे कोचिंग फीस के लिए करनी पड़ी नौकरी, अब बना IAS

शुरू से था IAS बनने का सपना

कृष्णा को शुरू से आईएएस बनना था, लेकिन इसके लिए उरके पास न कोई बैकग्राउण्ड था और न ही किसी प्रकार की गाइडेंस। वह जोधपुर से 12वीं पास करने के बावजूद दिल्ली चली गई और श्रीराम कॉलेज से स्नातक की। वर्ष 2022 में आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। एक साल कोचिंग की। अभी भी वह दिल्ली में हैं और बुधवार को जोधपुर पहुंचेंगी।

पढ़ाई से बोर नहीं होती

कृष्णा का कहना है कि उसे बचपन से ही पढ़ाई पसंद है। वह पढ़ने से बोर नहीं होती। आईएएस प्री की तैयारी के दौरान एक दिन भी पढ़ाई की छुट्टी नहीं की।

वकील के घर में आईएएस

पाल रोड चीरघर निवासी कृष्णा के पिता अनिल जोशी राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं। माता मधु जोशी गृहिणी हैं। दादा एमएम जोशी जालोर में प्रसिद्ध अधिवक्ता रहे हैं। एक भाई विशाल जोशी भी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *