India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Minister Madan dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कांग्रेस पर साधा ये निशाना

जयपुर. Minister Madan dilawar : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। कांग्रेस के जवाब के बाद 30 मई को फिर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करने से गुरेज नहीं किया। दिलावर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर कांग्रेस को जवाब में लिखा कि सर्वप्रथम मैं यह चुनौती देता हूं कि मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे कांग्रेस ने उल्लेख किए, क्या उनमें से एक भी मुकदमा मेरा व्यक्तिगत है? जवाब है? ये सारे मुकदमे जनता के हितों के लिए, उनके संघर्ष को ताकत देने के लिए मेरे ऊपर दर्ज किए गए हैं। दिलावर ने आगे कहा कि दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में कई मंत्रियों पर गंभीर मुकदमे थे, उन पर क्यों कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व द्वारा चुप्पी साधी गई है?

दिलावर ने कहा – भ्रष्टाचार का अड्डा

भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोपों एक दिन पहले मंगलवार को जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया तो वहीं अब कांग्रेस ने दिलावर पर पलटवार करते हुए उन्हें अपराध का अड्डा बताया है। प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हैंडल से एक पोस्ट की गई है जिसमें कहा गया है कि जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो वहां की शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री पर 14 मामले दर्ज हैं। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती तो जेल में होते। जैसा चरित्र वैसी वाणी इसलिए तो मंत्रीजी शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *