India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rail update: 50 जोडी स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी

बीकानेर. Rail update: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब कई गाड़ियों का नियमित संचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने 01 जुलाई से 50 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं को अब नियमित गाडी संख्या से संचालित करने की तैयारी कर ली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 50 जोडी स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी।

  • गाडी संख्या 04701/04702 बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54701/54702 बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी
  • गाडी संख्या 04703/04704 बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54703/54704, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04755/04756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54755/54756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04759/04760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 04765/04766, धुरी-बठिण्डा-धुरी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54765/54766, धुरी-बठिण्डा-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04781/04782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54781/54782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04785/04786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54785/54786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54787/54788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54789/54790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04793/04794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54793/54794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04803/04804, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54803/54804, सीकर-रेवाडी-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।

PM Narendra Modi: 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी!

  • गाडी संख्या 04825/04826, जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74843/74844, जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा से संचालित होगी
  • गाडी संख्या 04827/04828, परबतसर-मकराना-परबतसर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74845/74846, परबतसर-मकराना-परबतसर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04831/04832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74831/74832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04839/04840, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74839/74840, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04841/04842, जोधपुर-भीलडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74841/74842, जोधपुर-भीलडी-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04843/04844, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54813/54814, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04845/04846, जोधपुर-बिलाडा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54825/54826, जोधपुर-बिलाडा-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04847/04848, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74851/74852, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04855/04856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74855/74856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04857/04858, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74857/74858, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04859/04860, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74859/74860, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04861/04862, जयपुर-चूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74861/74862, जयपुर-चूरू-जयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04867/04868, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74853/74854, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04869/04870, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74849/74850, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04871/04872, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74801/74802, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04881/04882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54881/54882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04883/04884, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74811/74812, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59605/59606, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09605/09606, अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 79601/79602, अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09607/09608, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59607/59608, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09611/09612, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59603/59604 उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09613/09614, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59609/59610, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09615/09616, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59601/59602, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09629/09630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59629/59630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09631/09632, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59631/59632, हिसार-रेवाडी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09695/09696, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 52075/52076, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59708/59707, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59710/59709, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59732/59731, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59712/59711, सूरतगढ- बठिण्डा -सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59734/59733, सूरतगढ- अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 05835/05836, मंदसौर -उदयपुर-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59835/59836, मंदसौर -उदयपुर-मंदसौर रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04171/04172, मथुरा-अलवर-मथुरा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 51971/51972, मथुरा-अलवर-मथुरा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 04173/04174, मथुरा-जयपुर-मथुरा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 51973/51974, मथुरा-जयपुर-मथुरा रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 01911/01912, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 64619/64620, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह रेलसेवा से संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 01903/01904, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 64621/64622, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह रेलसेवा से संचालित होगी।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *