India News24

indianews24

Follow Us:

Assembly General Election- 2023: सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं को ETPBS जारी, तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित किया जाएगा शत-प्रतिशत मतदान

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के 10 हजार 413 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका मतदान Electronically Transmitted Postal Ballot System (ETPBS) सिस्टम के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार 214, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार 287, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 964, चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 902, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 804, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 582, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 960, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 489 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं।

वहीं, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 385, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 35, विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से 693, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 124, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 115, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 213, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 213, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 256, चाकसू वधानसभा क्षेत्र से 115 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा साथ ही शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। ETPBS पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनियता को भी सुनिश्चित करेगा।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *