जयपुर. 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा। इसको लेकर प्रत्याशियों ने प्रसार-प्रसार तेज कर दिया गया है। केई रूठों को मना रहा है तो मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कई प्रत्याशी रोते बिलखते नजर आ रहे हैं तो कई मतदाताओं के पैर पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में बाबा बालकनाथ भी पीछे नहीं हैं। बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं और राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हे प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। तिजारा सीट पर चुनाव प्रचार करते बाबा बालकनाथ कभी चुनाव आयोग को चुनौती देते तो कभी मुसलमानों से वोट की अपील करते नजर आए हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबा बालकनाथ फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वो भी अपनों के बीच।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में तिजारा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ एक पंचायत में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अपने ही यादव समाज का समर्थन नहीं मिलने पर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। वे रुमाल से आंसू पोंछते नजर आए। राजस्थान में हिन्दुत्व का झंडा बुलंद कर रहे महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि ऐसी भी क्या लड़ाई है, जो आप अपने धर्म और भगवा का समर्थन नहीं कर रहे। आपका समर्थन नहीं मिलने पर अगर मैं जीत भी जाऊं तो वो मेरी हार होगी।
उल्लेखनीय है कि बाबा बालकनाथ अलवर के ही बहरोड़ से यादव समाज से हैं। बाबा बालक नाथ योगी का जन्म 16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के बहरोड़ जिले के गांव कोहराणा में सुभाष यादव और उर्मिला देवी के घर हुआ। ये अलवर से भाजपा सांसद व बाबा मस्त नाथ विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। नाथ सम्प्रदाय के आठवें मुख्य महन्त हैं। महंत चांदनाथ ने 29 जुलाई 2016 को बालकनाथ को उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया था।

Author: indianews24



