India News24

indianews24

Follow Us:

विश्वकप फाइनल मैच से पहले नासा ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट, पृथ्वी की तरफ आ रहा है 95 फीट चौड़ा उल्कापिंड, पढें पूरी खबर…

नई दिल्ली. NASA issued this big alert भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच से पहले अमरीकी अतंरिक्ष संस्था नासा ने अलर्ट जारी किया है। नासा ने बताया है कि अपोलो समूह से संबंधित एक क्षुद्रग्रह यानी एस्ट्रोयड 2०23 डब्ल्यूबी बहुत तेजी से पृथ्वी की तरफ आ रहा है। नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समय एस्ट्रोयड 2023 डब्ल्यूबी करीब 45,349 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्वी की तरफ आ रहा है। यह 18 नवंबर को 66 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा। इसका आकार 95 फीट चौड़ा है।

एस्ट्रोयड 2023 डब्ल्यूबी एस्ट्रोयड्स के अपोलो समूह से संबंधित है और इसका आकार किसी विमान के समान लगभग 95 फीट चौड़ा है। यह आकार में बहुत बड़ा नहीं है। 66 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा ऐसे में कोई खतरा भी नहीं है। नासा ने निर्धारित नियम के अनुसार यह अलर्ट जारी किया है।

नासा क्यों जारी करता है अलर्ट

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हर बार उस समय अलट्र जारी करती है जब कोई क्षुद्र ग्रह यानी एस्ट्रोयड पृथ्वी के 80 लाख किलोमीटर के क्षेत्र में आता है। नासा की वेबसाइट के अनुसार अब तक 13 लाख से अधिक एस्ट्रोयड्स को खोजा जा चुका है। इसमें से कई किसी क्रिकेट के मैदान जितना बड़े है। यह लोहे और निकल जैसे धातुओं से बने होते हैं।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *