अहमदाबाद. वल्र्ड कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। भारत 20 साल पुराना हिसाब चुकता करता चाहेगा। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फ़ाइनल में हराया था।
भारत को चौथा झटका लगा
शानदार शुरुआत के बाद भारत की पारी लडखड़़ा गई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर भी पैवेलियन लौट गए हैं। कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अय्यर विकेट कीपर जोश इंगलिस को कैच दे बैठे। इसके बाद 63 गेंदों पर 53 बनाने के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए। ऐसे में भारत की जिम्मेदारी केएल राहुल व जडेजा पर आ गई है। अभी भारत का स्कोर चार विकेट पर 165 रन हो गए हैं। भारत को बड़ा झटका लगा है। जडेजा भी आउट हो गए हैं। भारत पांच विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है।

Author: indianews24



