India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

हार्दिक के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के नए कप्तान, कर दिया ऐलान

नई दिल्ली. Subhman Gil New Captain: गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक पंड्या को आईपीएल रिटेंशन के बाद मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है। इस कारण गुजरात टाइटंस के नए कप्‍तान को लेकर कयास लगाए जाने का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच अब गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को कप्‍तान बनाने का ऐलान भी कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने इसकी जानकारी एक्‍स पर पोस्‍ट करके दी है। दरअसल, आईपीएल रिटेंशन की सूची जारी कर गुजरात टाइटंस ने टीम के कप्‍तान और स्‍टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या को रिटेन किया था, लेकिन उसके कुछ देर बाद रविवार रात मुंबई इंडियंस ने पांड्या को ऑल कैश डील के तहत ट्रेड कर लिया। आज गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्‍तान बनाने का ऐलान भी कर दिया है।
हार्दिक पांड्या सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए ट्रेड किया है। उन्‍हें गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर मुंबई इंडियंस पांड्या को सीधे खरीदती तो ऑक्‍शन के समय उनके पर्स में पैसा नहीं बचता। इस कारण मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को आरसीबी के साथ ऑल कैश डील के तहत ट्रेड किया है।

गुजरात टाइटंस के रिटेन खिलाड़ी
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, अभिनव सदारंगानी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, जयंत यादव, ऋद्धिमान साहा।
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी
रोहित शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, तिलक वर्मा, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुमार कार्तिकेय सिंह, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पंड्या (ट्रेड)।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *