India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

पीएम मोदी ने किया दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बुर्स उद्धाटन, दुनिया के 175 देशों के व्यापारी यहां आएंगे

नई दिल्ली.Surat Diamond Burse: सूरत के डायमंड बुर्स में हीरों और ज्वैलरी की खरीददारी के लिए दुनिया के 175 देशों के व्यापारी यहां आएंगे। इसके लिए सूरत के एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल टर्मिनल घोषित कर दिया है। गुजरात के सूरत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस टावर सूरत डायमंड बुर्स का उद्धाटन किया है। अब सूरत 90 फीसदी डायमंड की कट-पॉलिशिंग के साथ हीरे और ज्वैलरी का ट्रेडिंग हब भी बनेगा। इसी उद्देश्य के साथ खजोद में 3500 करोड़ की लागत से सूरत डायमंड बुर्स का निर्माण किया है। इस 4500 से ज्यादा ऑफिस वाले दुनिया के सबसे बड़े कमिर्शियल हब का रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन किया।

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेड हब

दुनिया की सबसे बड़ा ऑफिस टावर अमरिका का पेंटागन टावर माना जाता है, जिसका निर्माण 65 लाख वर्ग फुट में हुआ था। अब इसकी जगह सूरत में 67 लाख वर्ग फुट में बनी डायमंड बुर्स बिल्डिंग ने ले ली है। इतना ही नहीं, नौ टावरों में फैली यह एक ग्रीन बिल्डिंग है और इसमें नवीकरण और ग्रीन एनर्जी के लिए उच्चतम प्लैटिनम ग्रेडेशन हैं। साथ ही यहां वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई है, जो दुनिया में सबसे अच्छी कही जा सकती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *