India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan IPS Transfer: 11 IPS में से 7 ऐसे अफसर जिनका 7 ​दिन में ही फिर हो गया तबादला

Rajasthan IPS transfer

जयपुर. Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने ब्योरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 396 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर लगाया है। 11 जिलों के SP बदले गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में खास बात ये है कि 11 IPS में से 7 अफसर ऐसे हैं, जिनका दूसरी बार तबादला हुआ है। आईपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव को सीकर, राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा, पूजा अवाना को फलोदी, विनीत बंसल को केकड़ी, श्याम सिंह को डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को सिरोही, ज्ञानचंद यादव को जालौर, राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली—बहरोड़ और जेस्ठा मैत्रीय को भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक लगाया है।

इन IPS अफसरों का भी हुआ तबादलाios

कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक 11 जिलों के एसपी के अलावा 13 आईपीएस अफसरों को भी इधर—उधर किया है। जिनमें स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), बिपिन कुमार पाण्डेय को टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भूपेन्द्र साहू को तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आईजी इन्टेलिजेंस जय नारायण को सिविल राइट्स, डीआईजी अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एसएसबी, अनिल कुमार-।। को भर्ती एंव पदोन्नति बोर्ड में डीआईजी लगाया है। इसके अलावा शंकरदत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग जयपुर, राजेश कुमार यादव को जोधपुर शहर पुलिस कमिश्ननर, लक्ष्मणदास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सुरेंद्र सिंह को कमांडेंट 8वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर के पुलिस कमिश्नरी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर और राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर लगाया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *