India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना

जयपुर. Rajasthan News: जालोर के ओडवाड़ा में चारागाह की जमीन पर बसे सैकड़ों परिवारों को बेदखल करने के लिए हुई पुलिस-प्रशासन की ओर से कार्रवाई किए जानें पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि जालोर में जैसा बर्बर बर्ताव हुआ ऐसा तो अंग्रेजों के राज में भी नहीं होता था। दुर्भाग्य है कि राजस्थान की सरकार ने चुनाव की आड़ में 300- 400 परिवार को उजाड़ दिए। हजारों पुलिस के सिपाही जिस तरह अमानवीयता से पेश आते दिखे, अंग्रेजों का विरोध करने पर जिस तरह का जुल्म होता था वैसे ही भाजपा जुल्म कर रही है।

जालोर की घटना पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला – डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि जालोर की घटना पर CM का एक शब्द नहीं आया। उनका विधायक खड़े-खड़े ज्ञापन दे रहा है, मुझे शर्म आई कि मुख्यमंत्री बैठे हैं। एक विधायक खड़े-खड़े अपनी व्यथा सुना रहा है। उनको तसल्ली से बैठाना चाहिए था और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी। हाईकोर्ट में जाकर कहते कि इन लोगों को हम कहां बसाएं? उनकी व्यवस्था पुनर्वास की पहल करेंगे, उसके बाद हाईकोर्ट की पालना करेंगे। ऐसी क्या आग लग गई थी, हाईकोर्ट का आदेश क्या आज आया था? सुप्रीम कोर्ट में चले जाते हैं, अपील कर देते। हजारों राजस्व गांव में इस तरीके की समस्या है। चारागाह, जोहड़, बंजर,तालाब में लोग बचे हुए हैं। वन भूमि में हजारों लाखों परिवार बसे हैं। क्या इसी तरह का बर्ताव राजस्थान की सरकार करेगी? यह पॉलिटिकल विजन और सोच की कमी है।

जालोर में अंग्रेजों जैसी बर्बरता, सीएम चुप क्यों : डोटासरा

डोटासरा ने CM पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का जो घेरा है, वह पॉलिटिकल और मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले लोगों का नहीं है। या तो मुख्यमंत्री को अफ़सर चला रहे हैं। अफसर को भी इतना दिमाग रखना चाहिए की 400 लोग इस में जून की तपती धूप में कहां जाएंगे ? कहां खाना खाएंगे? कहां उनके बच्चे रहेंगे? किसी के 6 महीने का बच्चा है, किसी के 12 माह का बच्चा है। ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया, ये तो अंग्रेजों से भी बढ़कर कर रहे हैं। हम इसका विरोध भी करेंगे और इस मामले में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं। हमारी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस पर आंदोलन और आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जाएगी।

डोटासरा ने कहा- कोई पॉलिटिकल बात करने वाला ही सरकार में नहीं है। नेता और मंत्री मुख्यमंत्री को पटकने में लग रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली की पर्ची के आधार पर पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं। पहले पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे थे। पूर्व राज्यपाल और स्वतंत्रता सेनानी कमला बेनीवाल का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं कर इस सरकार ने राजनीतिक रूप से अपरिपक्वता का परिचय दिया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *