India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan को मिला नया मुख्य सचिव, कौन हैं  IAS सुधांशु पंत, जिनके  PM  मोदी से है खास कनेक्शन

जयपुर. IAS Sudhanshu pant: राजस्थान में नई सरकार के मंत्रीमंडल का गठन का काम पूरा हो गया है। इसी के साथ राजस्थान को नए मुख्य सचिव के रुप में आईएएस सुधांशु पंत मिल गए हैं। सुधांशु इससे पहले दिल्ली में डेप्यूटेशन पर कार्यरत थे। हालांकि, अब उन्हें राजस्थान के लिए केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है। इससे पहले भी सुधांशु राजस्थान में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। फिर उन्हें डेप्यूटेशन पर दिल्ली बुला लिया था। पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा का 31 दिसम्बर को रिटायरमेंट था। इसी के बाद वरिष्ठ आईएएस सुधांशु पंत को नया मुख्य सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं सुरेंद्र पाल टीटी, जिन्हें भाजपा ने बिना विधायक बने ही  बना दिया मंत्री, अब सूबे की सियासत में आया उबाल, भड़क गई कांग्रेस

आप भी जानें कौन हैं सुधांशु पंत

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत राजस्थान कैडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। राजस्थान कैडर मिलने के बाद सुधांशु पंत ने प्रदेश में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने 1993 में जयपुर एसडीएम के पद पर काम की शुरुआत की थी। इसके बाद पंत जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में कलेक्टर रहे। इसके अलावा जेडीए के कमिश्नर, कृषि विभाग के कमिश्नर और वन पर्यावरण विभाग में प्रिंसिपल सचिव भी रह चुके हैं। यही नहीं उन्होंने राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है।

सुधांशु पंत को पीएम मोदी ने बुलवाया दिल्ली

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा अफसर माना जाता है। इसी लिहाज से उन्हें डेप्यूटेशन पर दिल्ली बुलाया गया, जहां उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम किया। हालांकि, अब राजस्थान की पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इसको लेकर उन्हें दिल्ली से रिलीव भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: अब राजस्थान में टीम भजनलाल सूबे की पिच पर उतरी, गया गहलोत-वसुंधरा युग!, नई टीम और नया मैदान

छह वरिष्ठ अधिकारियों को पछाड बने मुख्य सचिव

सुधांशु राजस्थान के मुख्य सचिव बने हैं। इस दौरान उन्होंने अपने 6 वरिष्ठ अधिकारियों को पछाड़कर मुख्य सचिव का पद हासिल किया है। मुख्य सचिव की दौड़ में आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, संजय मल्होत्रा और शुभ्रा सिंह थीं। पंत को राजस्थान की वित्तीय व्यवस्थाओं का संचालन का बेहतर अनुभव है। इस स्थिति में पीएम मोदी ने सुधांशु पंत को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *