India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Amrit Bharat semi High speed train: Modi सरकार 100 अमृत भारत ट्रेन चलाएगी, जानें कितना होगा इस ट्रेन का किराया,ये रहेगी गति और स्टॉपेज

नई दिल्ली. Amrit Bharat semi High speed train: मोदी सरकार की ओर से कामगारों और श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए देश में एक साथ 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से योजना पर काम किया जा रहा है।इसके तहत भारतीय रेलवे के सभी कारखानें 200 रेल इंजन और 2200 कोच तैयार करने में जुटे हुए हैं। मोदी सरकार इन ट्रेनों के सभी कोच का निर्माण एलएचबी(LHB) तकनीक से किया जा रहा है। जिससे किसी भी दुर्घटना के दौरान यह कोच एक दूसरे पर नहीं चढ़ सकेंगे। इसके अलावा इनमें झटके भी कम लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या से चलने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

15 प्रतिशत तक महंगा हो सकता किराया 

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन का किराया आम मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से 15 प्रतिशत अधिक होगा। हालांकि यह ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले बहुत सुविधायुक्त होगी। जिसके सफर से यात्रियों को आराम मिलेगा।

ट्रेनों के लिए कर रहे मार्ग का चयन

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि 100 ट्रेनों के लिए रेलवे मार्ग का चयन किया जा रहा है। देश के प्रमुख रेलमार्गों पर यह ट्रेनें चलाई जाएंगी। अभी दरभंगा से आनंद विहार तक पहली ट्रेन चलाई गई है। यह अयोध्या होते हुए संचालित की जा रही है।दूसरी ट्रेन का संचालन मालदा टाउन से बेंगलुरू के बीच किया जा रहा है।

160किमी प्रतिघंटे की गति से चलेगी ट्रेन

वंदेभारत की तरह अमृत भारत ट्रेन पुश-पुल तकनीक से चलेगी। इसमें दोनों तरफ ही इंजन रहेंगे। इसमें आगे का इंजन ट्रेन का संचालित करता है और पीछे का इंजन ट्रेन को पुश करता है। इस तकनीक से ट्रेन तेजी से गति पकड़ लेती है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा के गति से चल सकती है। इसे सेमीबुलेट ट्रेन कहना गलत नहीं होगा।

इस ट्रेन में होंगे 22 कोच

भारतीय रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन के सभी ट्रेनों में 22 कोच का रैक रहेगा। एक इंजन आगे और एक इंजन पीछे लगने के बाद यह 24 कोच की ट्रेन हो जाएगी। इस समय पूरे देश में 24 कोच की लंबी ट्रेन ज्यादातर चलाई जा रही हैं। इसी आधार पर देश में अब प्लेटफार्म भी बनाए जा रहे हैं।

वंदेभारत बनाने वाली फैक्ट्री में बन रहा इसका इंजन

वंदेभारत ट्रेन बनाने वाली इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चैन्नई ही इस ट्रेन के लिए भी इंजन तैयार कर रही है। जो इंजन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगा है। अब वही अमृत भारत एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। इसके अलावा रेल कोच फैक्ट्री और चितरंजन लोकोमोटिव वकर्स पश्चिम बंगाल में भी इंजन और कोच तैयार किए जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *