India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Loksabha election 2024: राजस्थान के इस मंत्री ने दिया पायलट को झटका, रह गए सब हैरान

sachin pilot Vs kirodilal meena

जयपुर. Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत शुक्रवार को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान जारी है। दौसा लोकसभा सीट भी इनमें एक है। राजस्थान में सियासी बयानबाजी की वजह से गरमी लगातार बढ़ रही है।

दौसा लोकसभा सीट पर वोटिंग करने के बाद राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा कांग्रेस और सचिन पायलट को आड़े हाथों लेने से नहीं चुके। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर सचिन पायलट को जमकर जवाब दिया। कहा कि उनका काम गुमराह करना है। स्वीकृति मिल गई है। PKC और ERCP को जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों को पानी मिलेगा। अगर सचिन पायलट को शक था तो मुझसे सदन में सवाल करते। मैंने विधानसभा में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है। वो हवा में नहीं दिया।

यह क्षेत्र 20 साल में बन जाएगा गुड़गांव: मीणा

कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा कहा, हमारे यहां 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 80 हजार हेक्टेयर भूमि को नए सिरे से सिंचाई के लिए तैयार किया जाएगा। उद्योगों के लिए 25 फ़ीसदी पानी मिलेगा। यह क्षेत्र आने वाले 20 साल में गुड़गांव बन जाएगा। यहां IIT और IIM जैसे संस्थान यहां आएंगे।

निर्भय होकर मतदान करें: प्रवीण गुप्ता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कहा कि प्रदेश के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान करें। चुनाव 2024 में 2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24,370 बूथों पर मतदान हो रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *