India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi ने चाय की स्टॉल पर ली चाय की चुस्की, दुकानदार को किया दो रुपए का पेमेंट, मैक्रोन को ये दिया गिफ्ट

जयपुर. PM Modi and french president macron meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने गुरुवार को जयपुर की चारदीवारी का दीदार किया। एक खुले वाहन में दोनों नेता जब परकोटा की सड़कों पर निकले तो वहां खड़े जनसमूह ने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। जंतर-मंतर से खुले वाहन में दोनों नेता निकले तो नजारा देखने लायक था। हजारों भीड़ सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने नेता का दीदार कर रही थी तो वाहन में खड़े पीएम मोदी ने मुस्कुराकर उनका अभिवादन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले इस राज्य में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना, कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, राजस्थान में पलट दिया ये फैसला!

दोनों का वाहन बड़ी चौपड़ पहुंचा और हवामहल की तरफ मुड़ा। यहां जयपुर के फेमस चायवाले की स्टाॅल पर पीएम मोदी और मैक्रोन ने चाय की चुस्कियां ली। चाय वाले को पीएम मोदी ने चाय के पैसे पूछे, लेकिन उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया। मगर मोदी नहीं माने तो चायवाले ने दो चाय के महज दो रुपए पेमेंट लिया। मोदी ने यहां एक दुकान से श्रीराम मंदिर का माॅडल खरीदा और मैक्रोंन को गिफ्ट किया। यहां से मोदी का रोड शो आगे बढ़ा और सांगानेरी गेट पहुंचकर संपन्न हुआ। दोनों नेताओं ने जयपुर में करीब 1.7 किलोमीटर का रोड शो किया। फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में हुए खास स्वागत से अभिभूत दिखे।

जंतर-मंतर पर मोदी ने किया मैक्रोन का स्वागत

पीएम मोदी ने जयपुर के जंतर-मंतर पहुंचकर मैक्रोंन का स्वागत किया। दोनों करीब एक घंटा यहां रहे। इस दौरान दोनों नेताओं को जंतर-मंतर में बने यंत्रों की जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों नेता खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकले। इससे पहले मैक्रोंन जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई अधिकारियों ने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में काले धन का खजाना: इतने नोट की गिनते-गिनते थक गई मशीनें, बरामद की 100 करोड़ की संपत्ती

आमेर महल को निहारा, दिया कुमारी रहीं साथ

एयरपोर्ट से सीधे मैक्रोंन आमेर पहुंचे। यहां कुछ दूर पैदल चलकर आमेर महल तक पहुंचे। यहां उन्होंने महल को देखा और उसकी कला की तारीफ की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी उनके साथ रही। उन्होंने महल के इतिहास के बारे में मैक्रोंन को बताया। इस दौरान पारम्परिक नृत्यों के साथ यहां की कला-संस्कृति से भी मैक्रोंन को रूबरू कराया गया।

ये भी पढ़ें: संसद कांड से लिया सबक, बॉर्डर किया सील, जैकेट-जूतों की भी होगी जांच, जमीन से आसमान तक नजर, कड़ी सुरक्षा की

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *