India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan news: जलदाय विभाग में नवाचारों पर जोर, कॉन्ट्रेक्टर्स का रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन, रिजर्वायर्स सफाई एप से की जाएगी मॉनिटर

Rajasthan update

जयपुर. Rajasthan news: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा के आने के बाद ऑनलाइन सिस्टम के अधिक प्रभावी उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। विभाग में कॉन्ट्रेक्टर्स का रजिस्ट्रेशन, फर्म का नवीनीकरण आदि प्रक्रिया अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से होगा। फिलहाल पीडब्लूडी में कॉन्ट्रेक्टर्स के रजिस्ट्रेशन, एम्पेनलमेंट सहित समस्त कार्य इसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं। पीएचईडी सचिव ने ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. शर्मा ने जलधारा कमांड सेंटर (Jaldhara Command Center) की कार्य प्रणाली एवं स्काडा सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बल्क वाटर ट्रांसमिशन सिस्टम की स्काडा द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करने, वॉटर ऑडिटिंग कर छीजत कम करने के निर्देश दिए। इसके लिए अधिकारियो की कमेटी गठित की गई है। मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश गोयल इसके नॉडल ऑफिसर होंगे। यह कमेटी स्काडा सिस्टम को प्रभावी बनाने एवं डेटा शेयरिंग पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

Gyanvyapi case:  वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में दिया बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को तहखाने में कर सकेंगे पूजा

 

डॉ. शर्मा ने रिजर्वायर्स की सफाई मोबाइल एप के माध्यम से मॉनिटर करने एवं फरवरी माह से ही पायलट बेसिस पर इसकी शुरूआत जयपुर से करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता (शहरी) केडी गुप्ता को इसका नोडल ऑफिसर बनाया गया है। उन्होंने विभाग में डिजिटल लाइब्रेरी एवं डॉक्यूमेंटेशन स्थापित करने, मेटेरियल मेनेजमेंट मॉड्यूल को जेईएन स्टोर तक लागू करने तथा विधानसभा प्रश्नों के लिए NIC की ओर से तैयार एप डीआरईएएमएस (DREAMS) लागू करने एवं विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

CM हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची ईडी, की जा रही पूछताछ, गिरफ्तार हुए तो पत्नी कल्पना को सौंपेंगे CM की कुर्सी!

ये भी पढ़ें: Dress code in schools: स्कूलों में ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, मदन दिलावर ने हिजाब पर कहीं ये बात

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *