India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

UP ATS Action: मेरठ से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था सेना की खुफिया जानकारी

Up ATS caught ISI agent satyendra siwal

मेरठ. UP ATS Action: यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने पाकिस्तानी ISI एजेंट को मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह मॉस्को दूतावास में काम करता था। वह भारतीय मिलिट्री की खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने का काम करता था। आरोपी ISI एजेंट की पहचान हापुड़ निवासी सत्येंद्र सिवाल के रूप में की गई है। आरोप है कि मॉस्को दूतावास में बतौर आईबीएसए पद पर तैनात सत्येंद्र सिवाल पाकिस्तानी आईएसआई को भारतीय सेना की खुफिया उपलब्ध कराता था।

इस संबंध में UP ATS की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि यूपी एटीएस को इसके बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। आरोपी साल 2021 से रूस की राजधानी मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात है। उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ट, एक पैन कार्ड और एक पहचान पत्र भी बरामद किया है।

जांच में पकड़ा गया शातिर सत्येंद्र

UP ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर विदेश मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर, पैसों का लालच देकर उनसे भारत की महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी एटीएस ने इस खुफिया जानकारी पर काम शुरू किया। इसी दौरान यूपी एटीएस को सत्येंद्र सिवाल के बारे में जानकारी मिली। सत्येंद्र सिवाल मॉस्को से पहले विदेश मंत्रालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर काम करता था।

Jharkhand Floor Test: कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की दी इजाजत

पूछताछ में सामने आ गई हकीकत 

इस जानकारी के बाद यूपी एटीएस की मेरठ यूनिट से उसे अपने ब्रांच बुलाया और उससे गहन पूछताछ की। इस दौरान वह एटीएस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच के दौरान यूपी एटीएस को ये जानकारियां भी मिली कि सत्येंद्र सिवाल भारत के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सैनीय संगठनों की सामरिक गतिविधियों के बार में महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी आईएसआई हैंडलर के साथ साझा कर रहा था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *