India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Pakistan Election: नवाज शरीफ पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में जुटे , कई दलों से सम्पर्क साधना शुरू

Nawaj shareef

इस्लामाबाद. Pakistan Election: पाकिस्तान में चुनाव के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML–N) के नेता नवाज शरीफ ने अपने पूर्व सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा ए इस्लाम और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जियो न्यूज के अनुसार कुल 204 सीटों पर अधिकतर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। ये अधिकतर उम्मीदवार इमरान खान के समर्थित हैं। इमरान खान समर्थित 87 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, इसके बाद पीएमएल 60 उम्मीदवारों पर आगे चल रही है, जबकि पीपीपी 45 सीटों पर आगे चल रही है।

नवाज शरीफ ने दावा किया है कि PML–N ने आम चुनाव में जीत दर्ज की है। लाहौर के मॉडल टाउन में भाषण देते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि मैंने शाहबाज शरीफ से कहा है कि फजलुर रहमान, खालिद मकबूल सिद्दीकी और आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करें। सरकार बनाने के लिए शाहबाज शरीफ और इशाक दर भी अलग-अलग उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। नवाज शरीफ ने सभी विजेता निर्दलीय और अन्य दलों की जीत का सम्मान करते हुए सरकार गठन के संकेत दिए हैं।

Rajasthan update: लखपति दीदी योजना में प्रदेश की 11.24 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित

इस बार पाकिस्तान में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। उसके बावजूद पहले इमरान खान ने बहुमत का दावा किया था। अब नवाज शरीफ ने सरकार बनाने की बात कही है। वो दूसरे दलों और निर्दलीय विधायकों को अपने साथ लाने की कवायद में लग गए हैं।

रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान समर्थित 96 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं नवाज शरीफ की पार्टी PMLN को 66 सीटों पर जीत मिली है। PPP को 51 सीटों पर जीत मिली है। जिस तरह से पाकिस्तान में चुनाव हिंसा हुई और कई तरह के प्रतिबंध लगे उसकी अमेरिका ने निंदा की है। अमेरिका ने कहा कि हम आशा करते हैं कि लोगों ने जो मतदान किया है। नतीजे उसी की अपेक्षानुसार आएंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *