India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Pakistan Election: बलूचिस्तान में विस्फोट से 28 जनों की मौत , ईरान और अफगानिस्तान की सीमा कर दी बंद

मुमताज जहरा बलूच, प्रवक्ता

नई दिल्ली.Pakistan Election: पाकिस्तान में आज आम चुनाव हैं। इससे पहले अफगानिस्तान और ईरान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है। इस दौरान वाहन और यात्री का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। चुनाव को ध्यान में रखकर एसा किया गया है। इसके साथ ही नेताओं का भी सुरक्षा घेरा बढ़ाया है। हालांकि ईरान के साथ सीमा पिछले माह भी खुली थी, जब दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल दाग रहे थे।


पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने बताया कि आठ फरवरी 2024 को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के दौरान पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान के साथ सीमा पार मालवाहक और पैदल यात्रियों दोनों के लिए बंद रहेंगे। नौ फरवरी को फिर से सीमाओं पर सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा। नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के सदस्यों का चुनाव करने के लिए लगभग 12 करोड़ 80 लाख मतदाता गुरुवार को मतदान करेंगे।

Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग आज, 6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात

चुनाव से पहले 28 की मौत

पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में उम्मीदवारों को निशाना बनाकर किए गए दो अलग-अलग विस्फोटों में 28 लोग मारे गए और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पहला हमला क्वेटा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर पिशिन जिले में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर किया गया। दूसरा विस्फोट किला सैफुल्लाह जिले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) कार्यालय के बाहर हुआ। फिलहाल किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट मकरान डिवीजन और क्वेटा के विभिन्न इलाकों में उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए नौ ग्रेनेड हमलों के एक दिन बाद हुए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breking news

विधानसभा आम चुनाव- 2023: 17 नवंबर से शुरू होगा चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान, जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे सुविधा केन्द्र

Read More »