India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rail update: राजस्थान में 8 नई लाइनों के साथ 7 का होगा दोहरीकरण, रेल के क्षेत्र में बदलने वाला है प्रदेश का नक्शा

Rail update

जयपुर.Rail update: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। ऐसे में प्रदेश में एक ओर जहां 8 नई रेल लाइनें बिछेंगी वहीं 7 लाइनों का दोहरीकरण भी किया जाएगा। इस कारण आने वाले समय में रेल का नक्शा ही बदला नजर आएगा। इसको लेकर हाल ही में लोकसभा में पेश किए बजट में 9714.28 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ करने के लिए यह बजट आवंटित किया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा उत्तर पश्चिम रेलवे को इस बार 12.47 करोड़ रुपए अधिक बजट आवंटित किया है। जिससे साफ है कि रेल के विस्तार में सरकार का विजन एकदम स्पष्ट है।

राजस्थान के काम आएगा ये बजट

लोकसभा में पेश किए बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को 9714.28 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। राजस्थान में 8 नई रेल लाइनों के लिए 1438 करोड़, गेज परिवर्तन के लिए 129 करोड़ और लाइनों के डबलिंग के लिए 925 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसमें कई रेल खण्डों के विद्युतीकरण के लिए 990 करोड़ का प्रावधान भी रखा गया है। जिससे राजस्थान में तेजी के साथ रेलों का विस्तार होगा।

किस लाइन पर कितना होगा खर्च

राजस्थान में 8 नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसके तहत दौसा-गंगापुर सिटी में 92.67 किलोमीटर लंबाई के लिए 300 करोड़ रुपए, रतलाम-डूंगरपुर रेलवे लाइन 176.47 किलोमीटर लंबाई के लिए 150 करोड़ रुपए, अजमेर कोटा 145 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 50 करोड़, पुष्कर-मेड़ता 59 किलोमीटर लंबाई के लिए 50 करोड़ रुपए, तरंगा हिल- आबू रोड 89.39 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए, नीमच बड़ी सादड़ी 48.30 किलोमीटर के लिए 300 करोड़, ठठना-मिठड़ी तक 25 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी।

इन सात लाइनों का होगा दोहरीकरण

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान की सात रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। इसमें फुलेरा-डेगाना, डेगाना-राय का बाग, जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर – चित्तौडग़ढ़, सवाई माधोपुर बाईपास, चूरू-रतनगढ़ में नहेरू बवानी खेड़ा, काठूवास- नारनौल रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *