India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Traffic Advisory: किसानों के प्रदर्शन को लेकर Noida में कई सड़कें आज रहेंगी प्रभावित, जान लें कौनसा मार्ग करना है यूज

नई दिल्ली. Noida traffic advisory: किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ट्रैफिक रूट को लेकर अपडेट जारी किया है। नोएडा की कई सड़कें आज (21 फरवरी) बंद रहेंगी। साथ की कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में कहा है कि ‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत गुट’ द्वारा अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मैट्रो स्टेशन पर जमा होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, LG गोल चक्कर से मोजर बेयर गोल चक्कर होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च प्रस्तावित है।

एडवाइजरी में कहा कि ‘सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के तहत गलगोटिया कट, परी चौक, LG गोलचक्कर, मोजर बेयर गोलचक्कर, दुर्गा टॉकिज गोलचक्कर और सूरजपुर चौक से जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा।

Farmer protest: आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, बनाया ये खतरनाक प्लान, हरियाणा में इंटरनेट पाबंदी बधाई

इन रास्तों से बचकर निकलें

  • गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर LG गोलचक्कर की ओर जाने वाला ट्रैफिक गलगोटिया कट से परीचौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • IFS विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर LG की ओर जाने वाला ट्रैफिर पी-03 गोलचक्कर से परी चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • LG गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गंतव्य को जा सकेगा
  • परी चौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *