India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Election Commission PC: आज बजेगी चुनावी रणभेरी, 543 संसदीय सीटों के लिए सात चरणों में मतदान!

Election commission of India

नई दिल्ली.Election Commission PC: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग आज कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। सभी तैयारियां 18वीं लोकसभा के लिए की जा रही है। निर्वाचन आयोग अपराह्न तीन बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि 543 सीटों के लिए सात या आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा। आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है।

97 करोड़ मतदाता कर सकेंगे मतदान

इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। देश में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं।

सात चरणों में हुआ था पिछला आम चुनाव

2019 में चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को किया गया था। मतदान सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराया गया, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुआ था। वहीं, 22 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशाें में एक चरण में वोट पड़े थे। 2014 में चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में चुनाव कराए गए थे। 16 मई को परिणाम घोषित किए थे।

लोकसभा और चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा

मौजूदा 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इससे पहले, नई लोकसभा का गठन करना अनिवार्य है। ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश व अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में खत्म हो जाएगा। इन राज्यों में चुनाव तारीखों की भी घोषणा भी की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्योहार व सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए तारीखें तय की जाएंगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *