India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan ujjwala scheme: यदि आपने नहीं करवाई E-KYC तो फिर हो सकती है परेशानी

AADHAR E-KYC

जयपुर. Rajasthan ujjwala scheme: राजस्थान में अब उज्जवला योजना सहित सभी LPG उपभोक्ताओं को E-KYC करवाना जरूरी हो गया है। इसको लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल इसकी अंतिम तारीख तय नहीं की गई है।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में सभी श्रेणी के एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों को अब ई-केवाईसी बायो मैट्रिक सत्यापन करवाने के निर्देश जारी किए है। गैस एजेन्सी संचालकों को अपने-अपने एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों की शीघ्र ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं।

पहले उज्ज्वला और BPL गैस कनेक्शनधारकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी थी। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कपनियों को देश में अपने-अपने वितरकों को प्रत्येक उपभोक्ता की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा है। इस संबंध में अब उपभोक्ताओं को SMS से अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं।

तेल कंपनियों का मानना है कि लबे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए है। कंपनियों का मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है। इसमें पांच से दस प्रतिशत उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है। ताकि घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। इतना ही नहीं जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन काटे जा सकें, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके उत्तराधिकारी के नाम पर कनेक्शन दिया जाएगा।

ई-केवाईसी के लिए संबंधित कनेक्शन धारक को गैस एजेन्सी पर आना होगा। इसके लिए गैस कनेक्शन वाली नीली डायरी, आधार कार्ड के साथ बॉयो मैट्रिक आंखों और अंगूठे को स्कैन किया जाएगा। अब ई-केवाईसी सभी उपभोक्ताओं को करवाना अनिवार्य कर दिया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *