India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

RBSE 10th Result: राजस्थान की एकता ने 10वीं में रचा इतिहास, 4 विषयों में100 अंक

अलवर.RBSE 10th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया गया। इस बार दसवीं का कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। खैरथल जिले की एकता खरोलिया ने 99.33 प्रतिशत लाकर ​कीर्तिमान रचा है। खैरथल की एकता को चार विषयों को 100 में 100 अंक हासिल किए। एकता ने जिले का नाम रोशन किया है। राजस्थान 10वीं बोर्ड में 99.33 प्रतिशत अंक लेकर एकता दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। उसने अपनी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका नियमित पढ़ाई को बताया है। एकता खरोलिया ने बताया कि स्कूल के अलावा भी नियमित पढ़ाई करती थी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

8वीं कक्षा ठाना, करना है ऐसा कमाल

एकता ने बताया कि जब वो 8वीं कक्षा में थी, तब खैरथल की ही रीया गुप्ता ने 10वीं कक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक लाकर राजस्थान में दूसरे नंबर पर टॉप किया था। तब ही मैंने सोच लिया था कि रीया की तरह मैं भी 10वीं कक्षा में अच्छे नंबर लेकर आऊंगी। इसके बाद जब 10वीं कक्षा में आने पर नियमित पढ़ाई की।

डॉक्टर बनना है सपना

एकता ने बताया कि स्कूल के अलावा घर पर रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की। एक दिन कम समय मिला तो दूसरे दिन उसकी भरपाई के लिए थोड़ा ज्यादा पढ़ लेती थी। एकता को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण से प्रेम है। वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

Diksha Sony success story: दीक्षा ने 10वीं में किया कमाल

पिता के है किराना की दुकान

खैरथल की रहने वाली एकता ने बताया कि उनके पिता अजय प्रजापत​ खुशखेड़ा में किराने की दुकान चलाते है। इससे पहले वो गुड़गांव की कंपनी में काम करते थे। लेकिन, बच्चों की देखरेख के लिए वो यही रहने लगे। मां सीमा रानी एक एनजीओ में काम करती है। उसके एक छोटा भाई और वो घर में बड़ी है।

मार्कशीट देखकर चौंक जाओगे

10वीं बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद एकता प्रजापत की मार्कशीट सामने आई है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाओगे। एकता को अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं। हिंदी और सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 अंक मिले है। निजी स्कूल के डायरेक्टर आजाद चौधरी ने बताया कि इस बार उनकी स्कूल के 9 बच्चों के 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *