India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Modi 3.0: तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे मोदी, किसे मिलेगा मंत्रालय, पीएम ने कर दिया सब साफ

नई दिल्ली. Modi 3.0: लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद तीसरी बार मोदी की सरकार बनने जा रही है। आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसहमति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद ये साफ हो गया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री होंगे। इसी के साथ विपक्ष की गठजोड़ की सरकार बनने की भी अफवाहो पर भी विराम लग गया। संसदीय दल की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी से अपना संबोधन दिया। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार मोदी अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने न सिर्फ मोदी सरकार 3.0 की रणनीतियों पर चर्चा की बल्कि विपक्ष पर भी कटाक्ष करने से नहीं चुके। मोदी ने मीडिया में चल रही नई सरकार के मंत्रीपरिषद की खबरों का भी खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि ये हमारी टीम मिलकर बड़े फैसले करने वाली है। ये देश ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर नहीं चलेगा।

इंडीअलायन्स ने फेक न्यूज में डबल पीएचडी की’

पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 साल से ऐसे अवसर नहीं मिले है, तो शायद ये उबाल जरा ज्यादा रहेगा। आजकल कई लोग सरकार बनाने में लगे हैं, मंत्री पद बांट रहे हैं, मैं आपसे आग्रह पूर्वक कर रहा हूं कि ये सारे प्रयास निरर्थक हैं। ऐसी गप्पबाजी करने वाली बहुत बड़ी फौज रहती है। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि हम इन सारे षडयंत्रों का शिकार नहीं बने। इंडी अलायंस वालों ने फेक न्यूज में डबल पीएचडी कर लिया है वो शायद इसका सबसे ज्यादा उपयोग करेंगे। हम इससे दूर रहे। ये टीम मिलकर बहुत सही निर्णय करने वाली है, ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा। ये मानकर चलिए।

‘मेरा पल पल देश के नाम’

मोदी ने कहा, ‘मेरा पल-पल देश के नाम है, मैं 24×7 मौजूद हूं। हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, फिर से एकबार आपलोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है जो प्यार जताया है जो समर्थन दिया है वो भारत के लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आशा, अपेक्षाओं को पूरी करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन है और वो है मेरी भारत माता। यह मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना।’

‘पहले भी NDA की सरकार थी आगे भी रहेगी’

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है। 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।’

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *