India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bilkis Bano gang rape case: सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जेल में ही रहेंगे 11 आरोपी, गुजरात सरकार को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली. Bilkis Bano case: बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म और परिवार के 7 लोगों की हत्या करने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बडा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 11 दोषियों सजा में छूट देने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया। बता दें कि पिछले साल गुजरात सरकार ने आरोपियों को सजा में छूट देते हुए जेल से रिहा कर दिया था। इसके बाद बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया था। बता दें कि न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने 11 दिन की सुनवाई के बाद दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर पिछले साल 12 अक्टूबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

आप भी जानें क्या है ये मामला?

तीन मार्च 2002 में गोधरा दंगों के दौरान गुजरात में दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव में बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था। उस समय पांच माह की गर्भवती बिलकिस बानो 21 साल की थी। दंगाइयों ने बिलकिस बानो के परिवार के 14 सदस्यों की हत्या कर दी थी। इसमें बिलकिस की तीन वर्षीय बेटी भी शामिल थी।

कब और क्यों हुई दोषियों की रिहाई?

गुजरात सरकार ने 1992 माफी नीति के तहत 15 अगस्त 2022 को गैंगेरेप के 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। गुजरात सरकार ने कहा था कि यह सभी 14 साल की सजा काट चुके हैं और इनके बर्ताव, व्यवहार और उम्र को देखते हुए इन्हें रिहा किया जा रहा है। उम्रकैद में न्यूनतम 14 साल की सजा होती है। यह इन्होंने पूरा कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लेकर की ये टिप्पणी

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार से कहा था कि राज्य सरकारों को दोषियों को सजा में छूट देने में ‘‘चयनात्मक रवैया’’ नहीं अपनाना चाहिए और प्रत्येक कैदी को सुधार तथा समाज के साथ फिर से जुड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए।

इन्होंने की याचिका दायर 

इस मामले में बिलकिस की याचिका के साथ ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता सुभाषिनी अली, स्वतंत्र पत्रकार रेवतीलाल और लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रूपरेखा वर्मा सहित अन्य ने जनहित याचिकाएं दायर कर सजा में छूट को चुनौती दी है। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने भी दोषियों की सजा में छूट और समय से पहले रिहाई के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *