India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्‍ली में हुई बारिश, राजस्‍थान से लेकर बिहार-यूपी में प्रचंड शीतलहर दौर जारी

Weather update

नई दिल्ली.Weather update: देश में इस समय सर्दी का सितम जारी है। बिहार में प्रचंड शीतलहर का कहर है। हरियाणा और उत्‍तरप्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्‍ली में कड़ाके की ठंड के बीच हल्‍की बारिश हुई है। दिल्ली में गिरते तापमान और घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है। पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी अपना तेवर दिखा रही है। राजस्‍थान, यूपी, बिहार, पंंजाब, हरियाणा और एमपी सहित कई राज्‍यों में बर्फबारी का असर देेखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बुधवार अल सुबह हल्‍की बारिश हुई। आज दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्‍य हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हुई है। इसके चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई थी।

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: … देश में एक ऐसे विधायक जिन्होंने कोट उधार लेकर की थी विदेश यात्रा, सादगी से जुड़े किस्से सुनेंगे तो रह जाएंगे हैरान

150 फ्लाइट्स डिले…ट्रेनों की थमी रफ्तार

बुधवार को भी ट्रेन और प्लेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि मंगलवार को 20 के करीब ट्रेनें घने कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं। सोमवार को भी 26 ट्रेनें देरी से चल रही थीं।

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत दिया जायेगा भारत रत्न सम्मान, 2 बार रह चुके थे बिहार के CM

इन राज्‍यों मेंं सर्दी का सितम

पहाड़ों पर बर्फबारी होने से लगातार गिर रहे पारे ने पूरे उत्‍तर भारत के साथ ही देश के मध्‍य और पूर्वी हिस्‍से में ठंड का सितम जारी है। बिहार तो प्रचंड शीतलहर की चपेट में है, हरियाणा और यूपी में भी कड़ाके की सर्दी है। राजस्‍थान में भी सर्दी फिर से तेज हो गई है। कई जगह कोहरे के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के औसत से कम होने से लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *