India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Delhi–mumbai express highway: अब दिल्ली तक का सफर होगा आसान, 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर

Delhi–mumbai express highway

जयपुर. Delhi–mumbai express highway: उदयपुर में 2500 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जयपुर में जल्द इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरु की जाएगी। जिसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। इन बसों से सफर भी आसान होगा और आम लोगों को फायदा भी मिलेगा। अब तक जयपुर से दिल्ली जाने में 6 घंटे का समय लगता था, लेकिन इन इलेक्ट्रिक बसों की वजह से मात्र 2 घंटे में ही जयपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे।

दुनिया का दूसरा एनिमल ओवरपास

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का दूसरा एनिमल ओवरपास है। जिसका फायदा जानवरों को भी होगा। यहां जानवरों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल है।

इतना लगेगा किराया

इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया डीजल के मुकाबले 30 प्रतिशत तक कम होगा। आम लोग इसमें आसानी से सफर कर सकेंगे और वे जयपुर से दिल्ली आ-जा सकेंगे।

नवम्बर 2024 तक काम होगा पूरा

मेवाड़ के विकास के लिए 17 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि यह काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद जयपुर से दिल्ली की यात्रा मात्र दो घंटे की होगी।

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे इसलिए खास

उदयपुर में उद्घाटन के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे एशिया की पहली और दुनिया की दूसरी एनिमल ओवरपास एक्सप्रेसवे है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने आश्वस्त किया कि 2024 के अंत से पहले राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्गों की बराबरी करने लगेंगे। जब दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक का सफर महज 2 घंटे का हो जाएगा। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग घूमने आएंगे जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *