India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Barabanki lok sabha seat:  अश्लील वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने बदला प्रत्याशी, कौन है नया चेहरा

PM Narendra Modi

बाराबंकी. Barabanki lok sabha seat: दिल्ली में सोमवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में यूपी की शेष बची 25 सीटों को लेकर गहन मंथन किया गया। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा की गई। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है की बाराबंकी में उपेंद्र रावत की जगह नया चेहरा उतारने पर सहमति बनी है। पहले भाजपा ने ऐलान किया था कि बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारेगी।

लेकिन, बीते माह एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद रावत ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि बाराबंकी में भाजपा ने जिन्हें टिकट नहीं दिया है, उन लोगों ने वीडियो वायरल किया है। और साथ ही यह भी दावा किया कि वायरल वीडियो AI जनेरेटेड है। इसके बाद सांसद उपेंद्र रावत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक की ओर से जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है। इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

अपना दल(एस) को सीट देने पर भी चर्चा

मीटिंग में तय किया कि NDA की सहयोगी दल अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) सीट ही दी जाएगी। कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को देने पर चर्चा की गई। भाजपा यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी है, दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है।

UP में विधानसभा सीटों को लेकर किया मंथन 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों में से एक को ही टिकट देने पर बात हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उतारने पर विचार कर रही है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद या केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा व बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।

बैठक में यूपी की चार विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई, जिन पर उप चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक-दो दिन में की जा सकती है। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *