India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi का तीन दिन जयपुर प्रवास,DIG –IG कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, जाने इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

PM Narendra Modi

जयपुर. PM Modi in Jaipur: राजधानी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन दिन का प्रवास रहेगा। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन के दौरान पहले 6 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब प्रधानमंत्री 5 जनवरी दोपहर को वे जयपुर आ जाएंगे और 7 जनवरी को वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री के जयपुर में एक दिन के कार्यक्रम के बढऩे पर SPG ने उनकी सुरक्षा को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई। मीटिंग में जयपुर कमिश्नरेट, पुलिस मुख्यालय व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों के अलावा अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अन्य राज्यों के डीजीपी व अन्य अधिकारी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए 4 जनवरी को जयपुर पहुंच जाएंगे। PM MODI राजभवन में ठहरेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में तीनों दिन रहेंगे और वे सहकार मार्ग स्थित ऊर्जा विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।

डोभाल भी ठहर सकते है प्रधानमंत्री के साथ

सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में आ रहे अधिकारी विधानसभा के नजदीक एमएलए फ्लैट्स में ठहरेंगे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजभवन में ठहर सकते हैं। प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षा के अलावा आने वाले अधिकारियों के आवास पर दो स्तरीय सुरक्षा होगी। आवास के अंदर व बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस अलग रहेगी। जिन अधिकारियों को सुरक्षा मापदंड दिए हैं, उन्हीं के अनुसार उनके आवागमन के दौरान सुरक्षा रहेगी। इन अधिकारियों के साथ निरीक्षक स्तर के एक-एक लाइजनिंग अधिकारी रहेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *